राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का रखा लक्ष्य
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का रखा लक्ष्य

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का रखा लक्ष्य

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का रखा लक्ष्य -कामधेनु दीपावली अभियान की शुरुआत करेगा आयोग नई दिल्ली, 12 अक्टूबर(हि.स.)। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गाय के गोबर से बने दीपक को लोकप्रिय बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कामधेनू दीपावली अभियान मनाने का संकल्प किया है। आयोग ने गाय के गोबर से बने 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा है। सोमवार को प्रेस वार्ता में आयोग के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया ने बताया कि आयोग पंचगव्य गौ उत्पादों के उपयोग में बढ़ोतरी करने के लिए किसानों, गोपालकों , युवाओं, महिलाओं , स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन दे रहा है। इस दिशा में गणेश उत्सव पर सोशल मीडिया में विभिन्न मंचों के माध्यम से पर्यावरण मित्र सामग्री का उपयोग कर भगवान गणपति की प्रतिमाओं के निर्माण हेतु राष्ट्र व्यापी प्रचार अभियान चलाया गया था । अभियान विभिन्न हितग्राहियों यथा डेयरी किसानों, युवा बेरोजगारों , महिलाओं, युवा व्यवसायियों, गोपालकों एवं स्वयं सहायता समूहों के मध्य गोउत्पादों के निर्माण प्रति अत्यधिक रुचि उत्पन्न करने में सफल रहा था। दीप पर्व के लिए गोबर आधारित दीये, मोमबत्तियां, धूप, अगरबत्तियां, शुभ- लाभ , स्वस्तिक, समरानी, हार्डबॉर्ड, वाल पीस , पेपर वेट , हवन सामग्री, भगवान गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का निर्माण प्रारंभ हो चुका है । आयोग ने देशभर में 11 करोड़ परिवारों के माध्यम से गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा है । भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में 3 लाख दीये प्रज्वलित किये जायेंगे। इसी प्रकार पवित्र स्थल काशी में भी 1 लाख दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजन है। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस दिशा में आयोग ने कई स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी है । हिन्दुस्थान समाचार, विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in