राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी, देश की वित्त व विधि-व्यवस्था तथा समग्र विकास को दिशा देने वाले, समता और न्याय पर आधारित समाज व शासन प्रणाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महान राष्ट्र-निर्माता बाबा साहब बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी पुण्य-स्मृति को सादर नमन। उन्होंने कहा, आज हम सभी देशवासी, उनके द्वारा सुझाए गए संविधान-सम्मत रास्तों पर चलते हुए, आर्थिक और सामाजिक न्याय, अवसर की समता तथा बंधुता के आदर्शों को साकार करने का संकल्प लें। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, हमारे संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन! सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी लोकतंत्र का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करना हम सबका कर्त्तव्य है । उललेखनीय है कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की छह दिसम्बर को पुण्यतिथि है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। महान समाज सुधारक और विद्वान संविधान निर्माता बाबा साहब का निधन छह दिसम्बर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था। हिन्दुस्थानन समाचार/सुशील/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in