राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर
राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर

राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर

मुंबई, 15 नवम्बर (हि. स.)। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर रविवार सुबह राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले । इस दौरान प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । प्रवीण दरेकर ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल को उन्होंने दीपावली की शुभकामना देने के लिए मुलाकात की। दरेकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूबे में मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल खोलने के लिए आंदोलन किया गया। राज्यपाल ने भी इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने सोमवार से राज्य में मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया है। दरेकर ने कहा कि भले ही देर से लेकिन मंदिर खोलने का राज्य सरकार का निर्णय स्वागतयोग्य है। दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्यपाल के पास विधान परिषद के 12 सदस्यों के नाम का प्रस्ताव 6 नवम्बर को मंजूरी के लिए भेजा है। इस पर राज्यपाल अपने समय के अनुसार विचार करने वाले हैं, लेकिन राज्य सरकार जल्दबाजी कर रही है। वह अनायास इस प्रस्ताव की मंजूरी को लेकर राज्यपाल के विरुद्ध भ्रामक प्रचार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in