राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन की पैरोल की मांग पर सुनवाई टली
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन की पैरोल की मांग पर सुनवाई टली

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन की पैरोल की मांग पर सुनवाई टली

नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषी एजी पेरारिवलन की पेरोल की मांग पर आज सुनवाई टल गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 23 नवम्बर को होगी। कोर्ट ने राज्य सरकार को राज्यपाल से एक बार फिर से सिफारिश करने का निर्देश दिया, जिसमें राज्य सरकार की ओऱ से की गई सिफारिश पर राज्यपाल को फैसला लेने का आग्रह किया है। दरअसल, इस मामले में राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि उसकी सिफारिश पर राज्यपाल ने दो सालों से कोई फैसला नहीं लिया है। पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा था कि वो दया याचिका पर फैसला करे। पेरारिवलन की ओर से कहा गया है कि उन्होंने 2018 में राज्यपाल के पास दया याचिका लगाई थी और कहा था कि उनकी बाकी सजा माफ की जाए, वो पहले ही 27 साल जेल में रह चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in