राजस्थान में 1330 नए संकमित मिले, 977 सिर्फ 5 जिलों में, 11 की मौत
राजस्थान में 1330 नए संकमित मिले, 977 सिर्फ 5 जिलों में, 11 की मौत

राजस्थान में 1330 नए संकमित मिले, 977 सिर्फ 5 जिलों में, 11 की मौत

जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 1330 और नए मरीज मिले है। कोरोना से 11 मरीजों ने मौत हुई है। राज्य में अब कुल संक्रमित 66 हजार 619 हो चुके हैं। वहीं, 921 मरीज कोरोना संक्रमण में जान गंवा चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 51 हजार 190 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में गुरुवार को राजधानी जयपुर में 3, पाली में 2 तथा अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा व टोंक में 1-1 मरीज की मौत कोरोना से हुई। जबकि, पांच जिलों में सर्वाधिक नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। ख्वाजा की नगरी अजमेर में पहली बार एकसाथ सर्वाधिक 233 नए संक्रमित मिले तो जयपुर में 202, अलवर में 180, जोधपुर में 139, बीकानेर में 117 और भीलवाड़ा में संक्रमण के 106 नए मामले पाए गए। इसके अलावा उदयपुर में 82, कोटा में 70, धौलपुर में 58, नागौर में 50, बूंदी में 38, चित्तौडग़ढ़ में 22, प्रतापगढ़ में 19 और दौसा में 14 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 9822, जयपुर में 8164, अलवर में 6522, कोटा में 3945, बीकानेर में 3597, पाली में 3503, अजमेर में 3448, भरतपुर में 3341, सीकर में 2102, नागौर व उदयपुर में 2070-2070, धौलपुर में 2064 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। बाड़मेर में 1990, भीलवाड़ा में 1618, जालोर में 1310, सिरोही में 1069, झालावाड़ में 1026 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा राजसमंद में 970, झुंझुनूं में 838, डूंगरपुर में 835, चूरू में 774, चित्तौडग़ढ़ में 704, टोंक में 514, श्रीगंगानगर में 505, करौली में 492, दौसा में 450, बूंदी में 439, बांसवाड़ा में 387, बारां में 386, प्रतापगढ़ में 327, हनुमानगढ़ में 308, जैसलमेर में 301, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in