बिजबेहाड़ा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर किया ग्रेनेड हमला, एक घायल
बिजबेहाड़ा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर किया ग्रेनेड हमला, एक घायल

बिजबेहाड़ा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर किया ग्रेनेड हमला, एक घायल

अनंतनाग 17 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने अस्पताल के पास तैनात सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान की पहचान पाटिल परमाकर के रूप में हुई है। वह 40वीं बटालियन में तैनात है। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बिजबेहाड़ा स्थित अस्पताल के पास तैनात सीआरपीफ जवानों पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के तुरंत बाद जवानों ने घायल को उपजिला अस्पताल बिजबेहाड़ा में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके के बाहर और भीतर आने वाले रास्तों को सील कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in