बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक मकान में छिपे आतंकी कर रहे गोलीबारी
बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक मकान में छिपे आतंकी कर रहे गोलीबारी

बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक मकान में छिपे आतंकी कर रहे गोलीबारी

बारामूला, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बारामूला जिले के वानीगाम पाईन करीरी इलाके में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दो-तीन आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। गुरुवार की सुबह जिले के वानीगाम पाईन करीरी इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करवा लिया है, ताकि आम जनता को कोई नुकसान न हो और खबर लिखने तक मुठभेड़ जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in