प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचीं सुशांत सिंह की बहन प्रियंका, दर्ज कराया बयान
प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचीं सुशांत सिंह की बहन प्रियंका, दर्ज कराया बयान

प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचीं सुशांत सिंह की बहन प्रियंका, दर्ज कराया बयान

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जहां सीबीआई ने मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर दी, वहीं दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज अपने मुख्यालय में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुशांत की बहन प्रियंका से पूछताछ कर रहा है। इससे पहले सुशांत के पिता के.के. सिंह से ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को इसी मामले में ईडी ने फिल्म निर्माता रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया। जाफरी कई बार कह चुके हैं कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी बातचीत हुई थी। उसी आधार पर उनसे ईडी ने पूछताछ की है। इससे पहले सोमवार को इसी मामले में ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में सुशांत के पिता के.के. सिंह के भी बयान दर्ज किए हैं। के.के. सिंह से उनके बेटे के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई। इसके अलावा सुशांत के फिक्स्ड डिपॉजिट (मियादी जमा) और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी मांगी गई। ईडी ने इसके अलावा अब तक इस मामले में रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in