प्रधानमंत्री कल करेंगे कच्छ का दौरा, तीन परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन
प्रधानमंत्री कल करेंगे कच्छ का दौरा, तीन परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

प्रधानमंत्री कल करेंगे कच्छ का दौरा, तीन परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

हर्ष/पारस अहमदाबाद,14 दिसम्बर (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसम्बर को गुजरात के कच्छ क्षेत्र का दौरा करेंगे। मोदी की इस यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत मांडवी में डीसेलिनेशन प्लांट, खावड़ा में एशिया के सबसे बड़े सौर पार्क और सरहद डेयरी के नए प्लांट का वर्चुअल तरीके से भूमि पूजन करेंगे। कच्छ में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसम्बर को दोपहर 12.20 बजे भुज हवाई अड्डे पर उतरेंगे। 12.55 बजे भुज हवाईअड्डे से धोर्डो के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1.15 बजे धोर्डो पहुंचेंगे। यहां पीएम तीन परियोजनाओं के लिए वर्चुअल तरीके से भूमि पूजा करेंगे। इन परियाेजनाओं में खावड़ा रेगिस्तान में स्थित एशिया के सबसे बड़े सौर पार्क में 5000 मेगावाट की सौर परियोजना, 800 करोड़ रुपये की लागत से समुद्री जल डीसेलिनेशन प्लांट और 130 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरहद डेयरी में नया प्रसंस्करण संयंत्र शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के कार्यक्रम के दौरान वह भुज स्थित भूकंप पीड़ितों की स्मृति में स्मृति वन के काम की समीक्षा भी करेंगे।प्रधानमंत्री रिन्यूअल एनर्जी पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। शाम 5.30 बजे, नरेंद्र मोदी सफेद रेगिस्तान के दृश्य का आनंद लेंगे। फिर शाम को धोर्डो में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भुज से 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मोदी के आगमन को देखते हुुए पूरा प्रशासन अलर्ट है। एसपीजी कमांडो सहित पुलिसकर्मियों ने अपना मोर्चा संभाल लिया है। दरअसल, धोर्डो के पास ही रणोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। इस रणोत्सव के आयोजन में टेंटसिटी बसाने के कार्य का ठेका लल्लूजी एंड संस नामक कंपनी को दिया गया है। पहले पीएम मोदी का रणोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 14 दिसम्बर को यहां पहुंचने वाले थे। बाद में कार्यक्रम बदल दिया गया। लल्लूजी कंपनी पिछले कई वर्ष से इस रणोत्सव में टेंटसिन्टी लगाने का कार्य ठेके पर कर रही है। यह वही कंपनी है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टेंटसिटी के झूठे बिल पेश करने के लिए ब्लैकलिस्ट की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in