पॉलीहाउस तकनीक से उन्नत व सुरक्षित खेती की पहल
पॉलीहाउस तकनीक से उन्नत व सुरक्षित खेती की पहल

पॉलीहाउस तकनीक से उन्नत व सुरक्षित खेती की पहल

जयपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। पॉलीहाउस तकनीक से उन्नत व सुरक्षित खेती को बढावा मिला है। पॉलीहाउस पॉलीथीन से बना एक रक्षात्मक छायाप्रद घर है जिसका उपयोग उच्च मूल्य वाले कृषि उत्पादों को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। सिरोही जिले के रेवदर ब्लॉक के सैलवाडा गांव के निवासी मोहनलाल सांकलाजी पुरोहित ने वर्ष 2018 में बैंक ऑफ बडौदा- रेवदर के तत्कालीन प्रबन्धक जितेन्द्र शर्मा की प्रेरणा से लगभग 34 लाख रुपये राशि का पॉलीहाउस अपने खेत पर तैयार करवाया। जिसमें केन्द्र सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन की योजना के तहत लगभग 70 प्रतिशत सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। पिछले वर्ष मोहनलाल सांकलाजी को इस पॉली हाउस से लगभग 12 लाख रुपये की आमदनी हुई है। पुरोहित ने बताया कि किसानों द्वारा अथक मेहनत कर उगाई गई उच्च- गुणवता की सब्जियां अधिक बरसात ओलावृष्टि, तूफान एवं खराब मौसम की वजह से फसलें कई बार चन्द पलों में ही खराब हो जाती है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पॉलीहाउस से खेती सुरक्षित व उच्च- गुणवत्तायुक्त होती है। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस के अन्तर्गत विशेषकर उच्च- गुणवतायुक्त सब्जियां जैसे मिर्ची, पत्ता गोभी फूल गोभी और टमाटर सॉइललैस मिडिया नारियल कोयर- पिथ में तैयार करवाई जाती है। सॉइललैस मीडिया के कारण सब्जियों का पौधा कम समय में उच्च गुणवत्तायुक्त के साथ विकसित होता है। उक्त सब्जियों के पौधों को खेतों में स्थानान्तरित कर उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जियां पैदा की जाती हैं। पुरोहित ने बताया कि उनके पॉलीहाउस को अनमोल हाईटेक नर्सरी के नाम से जाना जाता है जहां पर उन्नत बीजों एवं आधुनिक तकनीक से तैयार की गई सब्जियों के पौधों को सिरोही, जालोर, पाली एवं गुजरात के किसान भाईयों को उचित लागत पर उपलब्ध करवाकर कृषि के क्षेत्र में अन्य किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in