ताजमहल, लालकिले और कुतुबमीनार पर लगी कैपिंग को बढ़ा सकता है एसएसआई
ताजमहल, लालकिले और कुतुबमीनार पर लगी कैपिंग को बढ़ा सकता है एसएसआई

ताजमहल, लालकिले और कुतुबमीनार पर लगी कैपिंग को बढ़ा सकता है एसएसआई

- स्मारकों को देखने के लिए लोगों में बढ़ रही है रुचि नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ताजमहल, लालकिला, कुतुबमीनार जैसे स्मारकों में आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (एएसआई) इन स्मारकों में लगी कैपिंग यानि एक दिन में सीमित संख्या को बढाने पर विचार कर रहा है। इन सभी स्मारकों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले दो में बढ़ गए हैं। हालांकि अभी इन स्मारकों में ऑनलाइन ही बुकिंग की व्यवस्था है, इसी कारण सीमित संख्या के कारण कई लोगों को टिकट ही नहीं मिल रही है। इस संबंध में कई केन्द्रों ने मुख्यालय से कैपिंग की संख्या बढ़ाने की बात कही है। सूत्रों के अनुसार एएसआई इन सभी ज्यादा देखे जाने वाले स्मारकों के लिए की गई व्यवस्था में वृद्धि करने में भी जुटा है ताकि कोरोना काल में भीड़-भाड़ वाली स्थिति न हो। इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है। मौजूदा समय में ताजमहल में एक दिन में 5000 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं, यानि सुबह 2500 और शाम को 2500। इसी तरह लालकिले, कुतुब मीनार में एक दिन में 1500 लोग ही दीदार कर सकते हैं। कुछ स्मारकों में यह कैपिंग 1000 भी है। शुरुआत में लोग स्मारकों में आने वाले लोगों की संख्या काफी कम थी लेकिन अब स्मारकों को देखने के लिए लोगों को काफी इंतजार भी करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in