टॉलीवुड के फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना संक्रमित
टॉलीवुड के फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना संक्रमित

टॉलीवुड के फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना संक्रमित

हैदराबाद (तेलंगाना), 09 नवम्बर (हि.स)। टॉलीवुड के अभिनेता चिरंजीवी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। आचार्य शूटिंग की शुरू करने से पहले चिरंजीवी ने कोविड टेस्टिंग करवाया था। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अभिनेता ने सोमवार को यह जानकारी अपने ट्वीट में दी। कोराेना कहर के कारण तेलुगु फिल्मों की शूटिंग पिछले छह महीने से रद्द थी। एक अन्य एक तेलुगु फिल्म अभिनेता राजेश शेखर भी 15 दिन पहले परिवार समेत संक्रमित पाए गए थे। वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी और दो बेटियों काे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिरंजीवी ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वे सभी कोरोना टेस्ट करवा लें। वह आगे भी अपने स्वास्थ्य से लोगों को अवगत कराते रहेंगे। तीन दिन पहले यानि 07 नवम्बर को अभिनेता चिरंजीवी और नागार्जुन ने प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। इस दौरान केसीआर ने अभिनेताओं का भव्य स्वागत किया है। इसमें फिल्म उद्योग के विकास और तेलंगाना में इसके विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई। चिरंजीवी और नागार्जुन ने कहा कि तेलंगाना सरकार की अनुमति मिलने के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लगभग 10 लाख लोगों की आजीविका फिल्म उद्योग पर निर्भर है। इस दौरान हैदराबाद बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए चिरंजीवी ने एक करोड़ और नागार्जुन ने 50 लाख रुपये के चेक केसीआर को सौंपे। इस अवसर पर केसीआर ने फिल्मी प्रमुख और अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक प्रतिनिधि मंडल बल्गेरिया का दौरा करके वहां के फिल्मी सिटी काे देखें। साथ ही 'सिनेमा सिटी ऑफ हैदराबाद' के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/रामानुज-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in