जैसलमेर बार्डर पर आया प्रवासी पक्षी, पंजों में लगा है सीरियल नंबर का टैग
जैसलमेर बार्डर पर आया प्रवासी पक्षी, पंजों में लगा है सीरियल नंबर का टैग

जैसलमेर बार्डर पर आया प्रवासी पक्षी, पंजों में लगा है सीरियल नंबर का टैग

जोधपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को जैसलमेर बार्डर रामगढ़ की सरहद में एक प्रवासी पक्षी को पकड़ा है। इस पक्षी के पंजों में सीरियल नंबर लगा एक टैग मिला है। इसके मिलने से अब सुरक्षा एजेसियां सतर्क हो गई है। वे इस बारे में गहन जांच में जुट गई है। इसके पाकिस्तान से आने का भी अंदेशा जताया जाता है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जैसलमेर बॉर्डर रामगढ़ गांव की सरहद में मेकविल बस्टर्ड एक पक्षी को पकड़ा गया। इस पक्षी के पंजों में एक सीरियलनुमा टैग लगा मिला है। इस पक्षी को अब रेस्क्यू किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस पक्षी को लेकर पड़ताल में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in