जेकेसीए घोटाला: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क
जेकेसीए घोटाला: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क

जेकेसीए घोटाला: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क

श्रीनगर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के घोटाला मामले में पीएमएलए के तहत डॉ फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। इन संलग्न संपत्तियों में तीन आवासीय घर शामिल हैं, एक गुपकार रोड श्रीनगर, दूसरा तहसील कटिपोरा तन्मर्ग और तीसरा श्रीनगर के पॉश रेजिडेंसी रोड इलाके की इमारत शामिल है। ईडी के अनुसार 2005-2006 से 2011 के बीच, जेकेसीए को बीसीसीआई से 109.78 लाख रुपये का वित्त पोषण प्राप्त हुआ था। एक अधिकारी के अनुसार वर्ष 2006 से जनवरी 2012 के बीच अब्दुल्ला जेकेसीए के अध्यक्ष थे। इस बीच उन्होंने पदाधिकारी की अवैध नियुक्तियों के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया, जिसके लिए उन्होंने वित्तीय अधिकार दिए थे। जेकेसीए में धन के दुरुपयोग के आरोपों के बाद 2012 में ही यह घोटाला सामने आया। डॉ अब्दुल्ला की अध्यक्षता में पैसा बीसीसीई द्वारा जेकेसीए को भेजा गया था। जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय ने सितम्बर 2015 में आधिकारिक तौर पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और ईडी ने भी उसी वक्त प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड.ताल शुरू कर दी थी। ईडी ने पिछले साल जुलाई में डॉ अब्दुल्ला और उनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से 43 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में चार्जशीट दायर की थी। तब डॉ अब्दुल्ला ने दावा किया था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और जांच के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं और ईडी का पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर लोकसभा के सांसद डॉ अब्दुल्ला को ईडी के अधिकारियों ने घोटाले में उनकी कथित भूमिका के संबंध में श्रीनगर कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की थी। उस समय उन्होंने ईडी मामले पर सीधे-सीधे कुछ न बोलकर कहा था कि वे धारा 370 की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। उसी के कारण ईडी का शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन वे बता देना चाहते हैं कि वह ईडी से डरे हुए नहीं हैं। फिलहाल, ईडी की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in