जदयू ने की निश्चयी नीतीश अभियान की शुरुआत
जदयू ने की निश्चयी नीतीश अभियान की शुरुआत

जदयू ने की निश्चयी नीतीश अभियान की शुरुआत

- वोट फॉर नीतीश डॉट कॉम पोर्टल लॉन्च राजीव मिश्रा पटना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अपने निश्चयी नीतीश अभियान की शुरुआत की। इसके तहत बिहार के युवाओं को पार्टी से डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा। सोमवार को जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इस अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 8587985879 जारी किया। इस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी जदयू से जुड़ सकता है। मिस्ड कॉल मिलते ही पार्टी उस मोबाइल नंबर को अपने डिजिटल पोर्टल से जोड़ लेगी। इसके बाद पार्टी अपनी हर जानकारी उनके मोबाइल पर भेजेगी। सांसद ललन सिंह ने निश्चयी नीतीश अभियान की शुरुआत के साथ ही वोट फॉर नीतीश डाट कॉम पोर्टल को भी लांच किया। इस पर भी कोई अपनी जानकारी देकर जदयू से जुड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in