छत्तीसगढ़ :अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी तत्कालीन कांग्रेस के आपातकाल में प्रेस को दिए गए जख्मों की याद दिलाता है : भाजपा
छत्तीसगढ़ :अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी तत्कालीन कांग्रेस के आपातकाल में प्रेस को दिए गए जख्मों की याद दिलाता है : भाजपा

छत्तीसगढ़ :अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी तत्कालीन कांग्रेस के आपातकाल में प्रेस को दिए गए जख्मों की याद दिलाता है : भाजपा

-यह कांग्रेस नीत महाराष्ट्र सरकार के पतन का कारण बनेगी -महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी सुरक्षित नहीं : बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा ने कहा है कि जो आज हुआ है वह पत्रकारिता जगत के लिए एक काला दिन है। उनके बेटे के ऊपर अटैक करना ,उनके घर से उनको घसीट कर ले जाना और वह भी एक ऐसे केस में जो 2018 में बंद हो गया था । अगर आज हम एकजुट नहीं होंगे तो कल हम सबकी बारी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव देव साय ने अपने बयान में कहा है कि यह घटनाक्रम तत्कालीन कांग्रेस काल के आपातकाल में प्रेस को दिए गए जख्मों की याद दिलाता है। यह कांग्रेस नीत महाराष्ट्र सरकार के पतन का कारण बनेगी। आइए, हम सब एकजुट होकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए इस निंदनीय हमले के खिलाफ पूरी निडरता से खड़े हों। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में रिपब्लिक के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार व गिरफ्तार करके लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा प्रहार किया है। इस अमानवीय घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, मैं इस घटना की कड़ी भर्त्सना करता हूँ। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी सुरक्षित नहीं। अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की जितनी निंदा की जाए कम है। यह घटनाक्रम इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है, जब प्रेस के साथ ऐसा व्यवहार किया गया था। यह महाराष्ट्र सरकार के पतन का कारण बनेगी। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, कांग्रेस के इशारे पर रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी पर ये बर्बर कार्रवाई की गई। यह गिरफ़्तारी पूरी तरह निंदनीय है, महाराष्ट्र में 'आपातकाल' लौट आया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है, ये जहां सत्ता में होते हैं, सबसे पहले पत्रकार और पत्रकारिता पर हमला करते हैं फिर वो छत्तीसगढ़ हो या महाराष्ट्र। रामविचार नेताम ने कहा कि रिपब्लिक चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति और प्रेस की आज़ादी पर एक कुठाराघात है। इमर्जेन्सी के दिनों की याद दिलाता ये कुकृत्य कांग्रेस संस्कृति का परिचायक है। लोकतंत्र में ईमानदार पत्रकारिता करने वालों की आवाज़ इस तरह से बंद करने की मैं भर्त्सना करता हूँ। पूर्व सांसद सरोज पांडे ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने वाली पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन इतिहास के काले पन्नों में लिखा जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने आज पत्रकार अर्नब गोस्वामी के घर पर पुलिस को भेज कर हमला करवाया, ये बहुत ही निंदनीय कृत्य है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि अपने केवल अपने राजनैतिक द्वेष के कारण अर्नब गोस्वामी को गिरफ़्तार करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा आघात है। दिन-रात लोकतंत्र बचाओ, फासिस्म, तानाशाही का रोना रोने वालों की सोनिया सेना का असली फासिस्म देख कर बोलती बंद हो गई है क्या? हिन्दुस्थान समाचार/केशव /रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in