गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। बॉलीवुड के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया है। वे 74 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण बीमार चल रहे थे। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनके निधन से कला व संस्कृति जगत को अघात पहुंचा है। वे देश के मशहूर गायक रहे है। उनकी मखमली आवाज और उनके संगीत ने कई दशकों तक लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ उनके चाहने वालों के साथ है। ओम शांति बता दें कि 40 हजार से भी अधिक गानों के गाने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 सितम्बर को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in