केरल में बनेगा देश का पहला चिकित्सीय उपकरण पार्क
केरल में बनेगा देश का पहला चिकित्सीय उपकरण पार्क

केरल में बनेगा देश का पहला चिकित्सीय उपकरण पार्क

- विज्ञान व तकनीकी विभाग और केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की संयुक्त पहल नई दिल्ली, 23 सितम्बर(हि.स.)। केरल में देश का पहला चिकित्सीय उपकरण पार्क बनने जा रहा है। यह पार्क जोखिम वाले चिकित्सीय उपकरणों पर केन्द्रित होगा। इसका उद्देश्य चिकित्सीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान व विकास परीक्षण और मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना होगा। यह पार्क केन्द्र सरकार के विज्ञान व तकीनीक विभाग व केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की संयुक्त पहल पर विकसित किया जा रहा है। यह मेड पार्क तिरूवंनतपुरम जिले के थोनक्कल स्थित लाइफ साइंस पार्क मे स्थापित किया जाएगा। इस जैव चिकित्सीय पार्क की उच्च जोखिम वाले चिकित्सा उपकरण क्षेत्र, जिसमें चिकित्सकीय प्रत्यारोपण व शरीर के बाहर उपयोग किए जाने वाले उपकरण में विशिष्टता होगी। इस बारे में बुधवार को केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने ट्वीट करके जानकारी सांझा की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस पार्क से प्रत्यारोपन किए जाने वाले उपकरण व उच्च जोखिम वाले चिकित्सा उपकरण में देश विशिष्टता हासिल कर सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार, विजयलक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in