कांग्रेस की मांग, जेपीसी करे सोशल साइट्स पर फेक न्यूज़ फैलाने की जांच
कांग्रेस की मांग, जेपीसी करे सोशल साइट्स पर फेक न्यूज़ फैलाने की जांच

कांग्रेस की मांग, जेपीसी करे सोशल साइट्स पर फेक न्यूज़ फैलाने की जांच

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिये से देश में नफरत एवं फेक न्यूज़ फैलाने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की सारी कोशिश लोकतंत्र को कमजोर करने की है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की सच्चाई के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी सोशल मीडिया प्लेेटफार्म से लोकंतत्र को खतरा होता है तो इस पर सवाल उठेंगे। आज कांग्रेस पार्टी भी फ़ेसबुक को लेकर देश में बनी स्थिति की वजह से ही प्रश्न कर रही है। सोशल मीडिया से नफरत फैलाने तथा समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। देश को बांटने की जो कोशिश फेसबुक और व्हाट्सअप पर गलत तथ्य प्रचारित कर की जा रही है, यह देश के लिये बहुत घातक है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अखबार 'वॉल स्ट्रीट जनरल' की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत साजिश के तहत देश के लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। ऐसा महसूस होता है कि बहुत सुनियोजित तरीके से देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए इस मामले की सच्चाई जेपीसी के गठन से सामने लायी जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in