ओडिशा में 6 और कोरोना संक्रिमतों की मौत, कुल संख्या 120 हुई
ओडिशा में 6 और कोरोना संक्रिमतों की मौत, कुल संख्या 120 हुई

ओडिशा में 6 और कोरोना संक्रिमतों की मौत, कुल संख्या 120 हुई

भुवनेश्वर, 24 जुलाई (हि.स.)। गत 24 घंटे में ओडिशा में कोरोना के छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने इस मामले की पुष्टि की है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अनुसार तीन लोगों की मौत कोरोना से गंजाम जिले में हैं। जबकि रायगड़ा, भद्रक और गजपति जिले से 1-1 लोग शामिल हैं। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। विभाग के अनुसार गंजाम जिले के 44 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वह डाइबिटिज से पीड़ित थे। रायगड़ा जिले के 71 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। वह भी डाइबिटिज व हाइपर टेंशन तथा क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। गजपति जिले के 53 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हुई है। इसी तरह गंजाम जिले के 59 साल की महिला की मौत हो गई है। गंजाम जिले के एक और कोरोना संक्रमित 50 साल की महिला की मौत हो गई है। इसी तरह भद्रक जिले के 60 साल के कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है। वह हैपर टेंशन व डाइबिटिज से पीड़ित थे। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in