एमआईएम के बंगाल प्रमुख ने थामा तृणमूल का दामन
एमआईएम के बंगाल प्रमुख ने थामा तृणमूल का दामन

एमआईएम के बंगाल प्रमुख ने थामा तृणमूल का दामन

ओम प्रकाश कोलकाता, 23 नवम्बर (हि. स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पांच सीटें जीतने से उत्साहित एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे चिन्तित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए एमआईएम के बंगाल प्रमुख को अपने पाले में कर लिया है। सोमवार को एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अनवर पाशा ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तृणमूल नेता और राज्य के मंत्री और ब्रात्य बसु ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया। तृणमूल में शामिल होने के बाद अनवर पाशा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंगाल में सभी धर्मों का समागम है। यहां विभाजित करने की कोशिश हो रही है। वोट बांटकर भाजपा बिहार में सत्ता में आई थी। बिहार में जो हुआ उसे बंगाल में होने नहीं दिया जा सकता। भाजपा को रोकने के लिए ममता का हाथ मजबूत करना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in