ईडी ने 18 घंटे पूछताछ के बाद आज सुबह रिया के भाई सौविक को छोड़ा
ईडी ने 18 घंटे पूछताछ के बाद आज सुबह रिया के भाई सौविक को छोड़ा

ईडी ने 18 घंटे पूछताछ के बाद आज सुबह रिया के भाई सौविक को छोड़ा

- प्रवर्तन निदेशालय रिया व उनके पिता इंद्रजीत से सोमवार को फिर करेगा पूछताछ राजबहादुर यादव मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को फिर से रिया चक्रवर्ती व उनके पिता इंद्रजीत से पूछताछ करने वाला है। आज रविवार को सुबह 6 बजे तक ईडी ने रिया के भाई सौविक चक्रवर्ती से लगातार 18 घंटे तक पूछताछ करने के बाद घर जाने दिया है। जांच का ब्योरा आधिकारिक ईडी ने मीडिया को नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सौविक से सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते से मनी ट्रांसफर मामले में गहन पूछताछ की गई है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप उनके पिता ने लगाया है। इसी 15 करोड़ रुपये के ट्रांसफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ईडी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी। यह रकम कहां और किसके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई, इसकी जांच ईडी कर रहा है। शुक्रवार को ईडी ने रिया, इंद्रजीत, सौविक, मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की थी।शनिवार को फिर से सौविक को ईडी ने दिन में 12 बजे बुलाया था और लगातार 18 घंटे तक पूछताछ के बाद आज सुबह 6 बजे सौविक को छोड़ा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सौविक से सुशांत के पार्टनरशिप में गठित की गई 3 कंपनियों के संदर्भ में पूछताछ की है। इस मामले की गहन जांच ईडी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in