असम के दीफू और होजाई में नहीं ठहरेगी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
असम के दीफू और होजाई में नहीं ठहरेगी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी

असम के दीफू और होजाई में नहीं ठहरेगी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे ने डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी के दीफू तथा होजाई ठहराव वापसी लेने के साथ ही इसके समय में बदलाव किया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 02504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 15 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 05.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02503 डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 17 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को डिब्रूगढ़ से सांय 07.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 01.38 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में मोरनहट, सिमालगुडी, मरियानी, दीमापुर, लमडिंग, गुवाहाटी, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, न्यूअलीपुरद्वार, न्यूकूचबेहार, न्यूजलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी, लखनऊ, बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in