अशोकनगर की 22 तथा मुंगावली की 21 राउण्डों में होगी मतगणना
अशोकनगर की 22 तथा मुंगावली की 21 राउण्डों में होगी मतगणना

अशोकनगर की 22 तथा मुंगावली की 21 राउण्डों में होगी मतगणना

अशोकनगर, 07 नवम्बर(हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा उप निर्वाचन लिए 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कान्फ्रेंस में कलेक्टर दास ने बताया कि 10 नवम्बर को विधानसभा वार होने वाली मतगणना के लिए शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर में विधानसभा वार 14-14 टेविलों पर राउण्डवार मतगणना होगी। विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर की 22 राउण्डों में तथा विधानसभा क्षेत्र मुंगावली की 21 राउण्डों में मतगणना सम्पन्न कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए 03 टेबिल अलग से लगाई जायेगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गणना प्रात: 08 बजे प्रारंभ होगी। प्रात: 08.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लॉटरी पद्धति से निकाली गई 05 वीवीपेट के पर्चियों की गणना भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर परिचय पत्र धारण करने वाले गणना अभिकर्ता को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। गणना अभिकर्ता को आवंटित टेबल को छोडक़र अन्यत्र भ्रमण करना प्रतिबंधित होगा। मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित रहेगी यह सामग्री: मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान का उपयोग वर्जित रहेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट एवं मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक गणना स्थल पर मोबाइल, केलकुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी, अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को धूम्रपान तथा तम्बाकू संबंधी वस्तुएं साथ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in