yogi-government-increased-the-purchase-price-of-sugarcane-by-rs-25-per-quintal
yogi-government-increased-the-purchase-price-of-sugarcane-by-rs-25-per-quintal

योगी सरकार ने गन्ने का खरीद मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

लखनऊ, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को शांत करने की कोशिश में मनाने में जुटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में गन्ने के खरीद मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। भाजपा के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित लखनऊ में किसानों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार ने तय किया है कि जिस किस्म के गन्ने के लिए किसानों को 325 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया गया था, उस कीमत को बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा, सरकार ने गन्ने की साधारण किस्म की कीमत 315 रुपये (प्रति क्विंटल) से बढ़ाकर 340 रुपये (प्रति क्विंटल) करने का भी फैसला किया है। सरकार ने गन्ने की कम उपज देने वाली किस्म के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का भी फैसला किया है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in