yogi-defeated-on-the-front-by-beating-corona-inspected-drdo-hospital
yogi-defeated-on-the-front-by-beating-corona-inspected-drdo-hospital

कोरोना को मात देकर मोर्चे पर डटे योगी, डीआरडीओ अस्पताल का किया निरीक्षण

लखनऊ, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना से जंग जीतने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चे पर डट गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद वह सीधे शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में बने 400 बेड के कोविड अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया। लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम प्रांगण में बने डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को आर्मी के अफसरों और डीएम अभिषेक प्रकाश ने अस्पताल की पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के साथ आइसीयू और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। डीआरडीओ के सूत्रों के अनुसार अस्पताल पूरी तरह से मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। सभी तरह के ट्रायल पूरे कर लिए गए हैं। अब बस प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का इंतजार है। ऑक्सीजन उपलब्ध होते ही अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा। लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम प्रांगण में डीआरडीओ 400 बेड का कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ लखनऊ में 400 तथा 500 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण करा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। वह समीक्षा बैठक के दौरान रोज ही टीम-11 से इस कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा ले रहे थे। अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ के इस अस्पताल में आइसीयू का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके संचालन का जिम्मा मध्य कमान के शीर्ष सैन्य अधिकारी संभाल रहे हैं। डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शाम तक अस्पताल का ट्रायल पूरा हो जाएगा। बस ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार है। ज्ञात हो कि डीआरडीओ द्वारा युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा 500 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल, इसमें 150 वेंटीलेटर बेड जो की पूरे शहर में अब तक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी। डीआरडीओ की टीम ने चंद दिनों के भीतर इस अस्पताल को तैयार किया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोविड रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in