टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए योगी ने दिए निर्देश
टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए योगी ने दिए निर्देश

टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद निवासी चर्चित टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आगे आए हैं। किडनी की बीमारी के कारण मुम्बई के अस्पताल में इलाज करवा रहे अनुपम श्याम ओझा की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा इन दिनों गम्भीर बीमारी के इलाज को लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके परिजनों ने इलाज के लिए मदद की अपील की थी। इसके बाद अब लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी इसे संज्ञान में लेते हुए स्वयं पहल की है। कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने अनुपम ओझा को पांच लाख रुपये की सहायता दी है। इसके अलावा आगे भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनके परिजनों को दिया है। अनुपम श्याम ओझा के भाई कंचन ओझा ने राजा भैया को धन्यवाद दिया है। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का चर्चित किरदार निभाने वाले कलाकार अनुपम श्याम ओझा की तबियत कुछ समय से खराब चल रही है। उन्हें किडनी की समस्या है। मुम्बई में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है। आर्थिक तंगी के चलते उनके इलाज में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद और मनोज बाजपेई ने भी मदद की है। अब मुख्यमंत्री योगी की ओर से भी इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। परिजनों के मुताबिक अनुपम ओझा की तबियत में सुधार हुआ है। उन्हें आईसीयू से निकालकर डायलिसिस के लिए प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in