yoga-day-is-becoming-a-cultural-bridge-across-the-world-dr-moksharaj
yoga-day-is-becoming-a-cultural-bridge-across-the-world-dr-moksharaj

दुनिया भर में सांस्कृतिक सेतु बन रहा योग दिवस: डॉ. मोक्षराज

अजमेर, 21 जून (हि.स.)। अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास वाशिंगटन डीसी में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक रहे योग एवं भारतीय संस्कृति के शिक्षक डॉ. मोक्षराज ने कहा कि भरतखंड से पाताल लोक तक पहुंची योग यात्रा ने दो प्रमुख घटनाओं अर्थात् सूर्यास्त और सूर्योदय के मध्य के अंतर को विश्व योग दिवस के माध्यम से समाप्त कर दिया है। योग दिवस पूरी धरती पर एक सांस्कृतिक सेतु बन रहा है। भारत में सूर्योदय तथा अमेरिका में सूर्यास्त की प्राकृतिक घटना के मध्य के अंधकार को योग के प्रकाश ने मिटा दिया है। योग एवं भारतीय संस्कृति के शिक्षक डॉ. मोक्षराज ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अमेरिकी लोगों को वर्चुअल योग कराते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से विश्व के कोने-कोने में योग की अलख जगने से वसुधैव कुटुंबकम् का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। विश्व योग दिवस के इस वर्चुअल कार्यक्रम में अमेरिका के वर्जीनिया, मैरिलैंड, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क आदि शहरों से राजीव शर्मा, नवनीत शारदा, प्रणव आर्य, वेदमुनि, राजेन्द्र गौड़, उमा गुप्ता, मधु गोविल, राजेश कुमार, सत्यपाल खेड़ा, मोनिका गोयल आदि भारतीय मूल के लोगों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। वर्चुअल कार्यक्रम में हॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका एवं अफ्रीकन अमेरिकन मूल की अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने समस्त भारतीयों को विश्व योग दिवस के लिए बधाई दी। मिल्बेन ने कहा कि वे डॉ. मोक्षराज के निर्देशन में पिछले वर्ष से हिंदी एवं योग सीख रही हैं। उन्हें भारत से प्रेम है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in