yoga-and-pranayama-helped-in-staying-healthy-during-the-corona-period-dr-harsh-vardhan
yoga-and-pranayama-helped-in-staying-healthy-during-the-corona-period-dr-harsh-vardhan

कोरोना काल में योग और प्राणायाम ने स्वस्थ्य रहने में मदद की: डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्लीवासियों के साथ मिलकर योगासन किया। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में शामिल लोगों ने आपस में सुरक्षित दूरी रखते हुए योगाभ्यास किया और यह संकेत दिया कि आरोग्य के लिए योग करना जरूरी है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रत्येक वर्ष योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की स्वीकृति दिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधुनिक काल में योग को लोकप्रिय बनाने का काम किया है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वर्तमान महामारी ने यह दिखा दिया है कि स्वास्थ्य सही मायने में दौलत है। स्वास्थ्य और चरित्र का विकास एक साथ किए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान कोरोना पर काबू पाने में व्यस्त रहा और अपनी थकान को दूर करने के लिए मैंने प्राणायाम का सहारा लिया तथा कार्यालय के समय के बाद एक घंटे की सैर करता रहा। सबके लिए टीकाकरण की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने अपनी यह अपील दोहराई कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको और परिवार के सभी पात्र सदस्यों का टीकाकरण करवाए। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश में अब तक 28 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लाभार्थियों को दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in