world-record-made-in-ram-nagari-ayodhya-yogi-counted-the-work-targeted-the-opposition-parties-lead-1
world-record-made-in-ram-nagari-ayodhya-yogi-counted-the-work-targeted-the-opposition-parties-lead-1

राम नगरी अयोध्या में बना वल्र्ड रिकॉर्ड, योगी ने गिनाए काम, विरोधी दलों पर साधा निशाना (लीड-1)

अयोध्या, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राम की पैड़ी पर 9 लाख से ज्यादा दीयों के जलने के साथ ही राम नगरी के नाम पर एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके अलावा बुधवार को ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर भी 3 लाख दीप अलग से जलाए गए। अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए राम नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास के लिए 661 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय पीएम मोदी को दिया और साथ ही विरोधी दलों पर तीखा हमला भी बोला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी। यूपी सीएम ने कहा कि अयोध्या सांस्कृतिक राजधानी बनेगी। अब 2023 तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता। इसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो के परिवार पर निशाना साधते हुए मंच से कहा, जो लोग 31 साल पहले रामभक्तों पर गोलियां चला रहे थे, वो आपकी ताकत के आगे झुके हैं। अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी तरीके से ले चले, तो अगली कारसेवा के लिए वो और उनका पूरा खानदान लाइन में लगा होगा। लोकतंत्र की ताकत को मजबूत बताते हुए योगी ने कहा, आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी। रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी। सीएम योगी ने मंच से लोगों को 31 साल पहले के (30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990) मंजर की याद दिलाते हुए कहा कि वह मंजर कोई रामभक्त और अयोध्यावासी भूल नहीं सकता। मंच से अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं। पिछली सरकारों में ये पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ और नैमिषारण्य तीर्थ सहित 500 तीर्थ स्थलों और मंदिरों के विकास को लेकर काम कर रही है, जिसमें से 300 कार्य पूरे हो चुके हैं और अन्य 200 पर तेजी से कार्य हो रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में शुरू किए गए मुफ्त राशन वाली योजना (प्रधानमंत्री अन्न योजना) को होली तक बढ़ाने का ऐलान करते हुए इसमें गेहूं और चावल के साथ-साथ दाल, नमक, तेल और चीनी देने का भी ऐलान किया। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि अयोध्या में आज जलने वाले 12 लाख दिए सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह पूरी दुनिया को भगवान राम की मर्यादा का संदेश है। उन्होंने कहा कि 2030 तक अयोध्या दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक पर्यटन नगरी होगी । आपको बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को राम की पैड़ी पर 9 लाख से ज्यादा दीए जलाए गए। इस आयोजन में जलते दीयों की गिनती करने के लिए वल्र्ड रिकॉर्ड की एक टीम भी अयोध्या पहुंची थी। राम की पैड़ी के अलावा पूरे अयोध्या में भी अलग से 3 लाख दीप जलाए गए। राम नगरी के इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के साथ अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और योगी सरकार के कई मंत्री भी राम नगरी पहुंचे थे। त्रिनिदाद और टोबैगो, वियतनाम एवं केन्या के राजदूत भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। दीयों का विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ कार्यक्रम में 3-डी होलोग्रैफिक शो और रामायण पर आधारित भव्य लेजर शो का भी आयोजन किया गया। --आईएएनएस एसटीपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in