woman-qazi-got-married-in-delhi
woman-qazi-got-married-in-delhi

दिल्ली में महिला काजी ने निकाह करवाया

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला काजी ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते का निकाह करवाया है। जिब्रान रेहान रहमान और उर्सिला अली का निकाह शुक्रवार को हुआ, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इस समारोह में काजी सैयदा सैयदैन हमीद ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा अपने तरजुमन उल कुरान में बताए गए कुरान के अंशों को पढ़ा। निकाह इजाब (प्रस्ताव) और कबूल (स्वीकृति) को तीन बार दोहराया जाता है। एक काजी दूल्हा और दुल्हन को ऐसा करवाते है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in