with-the-courage-of-the-doctors-development-won-the-battle-of-life-in-muzaffarpur-with-courage
with-the-courage-of-the-doctors-development-won-the-battle-of-life-in-muzaffarpur-with-courage

मुज़फ़्फ़रपुर में हिम्मत के साथ डॉक्टरों की देख रेख में विकास ने जीत लिया जिंदगी का जंग

मुजफ्फरपुर, 14 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण जहां दिन-प्रतिदिन नए आकड़ो को छू रहा है राज्य में हर जगह हर अस्पताल में चीख पुकार निकलती है । वहीं मुजफ्फरपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई है तो वाकई में किसी चमत्कार से कम नही है । कहा जाता है कि जिसने ठान लिया हो उसकी जीत सुनिश्चित है बाकी मनाने से तो हार मिल ही जाता है। जिले के माड़ीपुर स्थित वैशाली कोविड केयर सेंटर से ऐसी तस्वीरे सामने आई है जहां जिले के दामोदरपुर के रहने वाले विकास सर्राफा ने अपनी जिंदगी का जंग जीत ही लिया।आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि कोरोना संक्रमण के बाद जहां लोग अपनी हिम्मत हार जाते है सारी उम्मीदे छोड़ देते है लेकिन विकास ने अपनी हिम्मत और वैशाली कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर गौरव वर्मा और विमोहन कुमार की देख रेख में अपनी जिंदगी की जंग मौत के मुह में जाने से छीन लिया। विकास ने कहा कि अगर उचित इलाज़ और आत्मबल को बनाये रखे तो कोरोना को मात देना कोई बड़ी बात नहीं।डॉक्टरों ने हिम्मत को समय समय पर बढ़ाया और उचित इलाज़ किया जिसका परिणाम है कि आज मौत के करीब से खुद को नई जिंदगी मिली है । विकास के परिजन कहते है कि धरती के भगवान यू ही नही कहा जाता है डॉक्टरों को अगर सच मे डॉक्टर ठान ले और मरीज हिम्मत बनाये रखे तो शायद ही जिन्दगी छीन पाएगा कोरोना। उल्लेखनीय है कि विकास ने एक दो दिन नही बल्कि बीस दिनों तक वेंडिलेटर पर जिंदगी मौत से जूझते हुए कोरोना को मात दी है। डॉ. गौरव वर्मा ने कहा कि जिंदगी बचाने को लेकर सेवा का परिणाम है कि आज विकास को अस्पताल से छुट्टी मिली है ।जरूरत है कि परिजन आपा न खोए साथ ही साथ मरीज का मनोबल हमेशा बढाने में सहयोग करें जैसा विकास के परिजनों ने किया भी है।आज इस केस के बाद खुद में एक अलग से मनोबल मिल रहा है । यह दूसरा केस है कि वेंडिलेटर से सही सलामत मरीज वापस जा रहा है लेकिन लगातार बीस दिनों तक वेंडिलेटर पर रहकर ठीक होने का यह पहला केस है जिसे देखकर खुशी मिल गई । वहीं डॉ विमोहन कुमार ने बताया कि जब भी विकास को देखने आते थे तो इशारे में ही हिम्मत देखता था और विकास तभी खुश खुश हो जाता था।समय समय से चेकअप और हिम्मत दोनो का कमाल है कि आज भगवान ने यह उपलब्धि दे दी । बस जरूरत है कि लोग हिम्मत न हारे साथ ही साथ डॉक्टर भी अपनी जबाबदेही बखूबी निभाय।अस्पताल से छुट्टी मिलने पर डॉक्टरों ने विकास को गुलदस्ता भेंट कर हिम्मत बढ़ाया और घर पर सपरिवार कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in