why-the-delay-in-appointment-of-chief-of-defense-staff-manish-tewari
why-the-delay-in-appointment-of-chief-of-defense-staff-manish-tewari

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति में देरी क्यों : मनीष तिवारी

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति में हो रही देर पर सवाल उठाये। गौरतलब है कि गत साल आठ दिसंबर को हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तत्कालीन सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका और 12 अन्य सशस्त्र जवानों की मौत हो गयी थीं। सीडीएस का पद तब से ही खाली है। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि चार माह हो गये, जब जनरल विपिन रावत की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हो गई थी। पता नहीं सरकार कब नये सीडीएस की घोषणा करेगी। देर क्यों हो रही है। क्या इस नियुक्ति के लिये कोई संस्थागत प्रक्रिया नहीं है। सीडीएस की नियुक्ति में हो रही देरी के पीछे के कारण नहीं बताये गये हैं और सरकार ने इसी सप्ताह नये सैन्य प्रमुख के रूप में सेना के उप लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के नाम की घोषणा की है। वह वर्तमान सैन्य प्रमुख जनरल एम एम नरवणे का स्थान लेंगे, जो इस माह के अंत में रिटायर कर रहे हैं। गत तीन माह के दौरान सेना के कई शीर्ष अधिकारियों के रिटायर होने के कारण वाइस लेफ्टिनेंट पांडे ही सर्वाधिक वरिष्ठ रह गये थे। गत 31 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती और लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी तथा 31 मार्च को लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला रिटायर हुये थे। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला उस वक्त आर्मी ट्रेनिंग कमांड की कमान संभाल रहे थे और उनके रिटायर होने पर अब लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल उस पद पर हैं। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in