what-to-tell-by-sharing-another-video-of-rahul-gandhi-bjp-took-a-jibe-at-the-former-congress-president
what-to-tell-by-sharing-another-video-of-rahul-gandhi-bjp-took-a-jibe-at-the-former-congress-president

क्या बोलना है? राहुल गांधी का एक और वीडियो शेयर कर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर कसा तंज

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। राहुल गांधी का एक और वीडियो शेयर करते हुए भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसा है। इस बार का वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि तेलंगाना का बताया जा रहा है जहां राहुल गांधी कार्यक्रम से पहले कांग्रेस नेताओं से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या बोलना है ? दरअसल, नेपाल की निजी यात्रा से लौटे राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना पहुंचे थे और बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले का है जब वो तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी के तेलंगाना के वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी की निजी विदेश यात्राओं, नाइटक्लबिंग और राजनीति करने के स्टाइल पर निशाना साधा। 17 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि, आज का मेन थीम क्या है, क्या बोलना है ? राहुल गांधी के वीडियो को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि, कल, तेलंगाना में किसानों के साथ कथित एकजुटता दिखाने वाली रैली से पहले राहुल गांधी पूछते हैं कि थीम क्या है , क्या बोलना है ! मालवीय ने आगे अपने ट्वीट में लिखा , ऐसा तब होता है, जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं। अमित मालवीय ने इससे पहले , राहुल गांधी के नेपाल के नाइट क्लब वाले वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था कि, जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था, उस समय भी राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे। अब जब उनकी पार्टी संकट में है तब भी वे नाइट क्लब में हैं। उनमें निरंतरता है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in