violence-and-arson-in-bengal-has-come-to-an-immediate-halt-vhp
violence-and-arson-in-bengal-has-come-to-an-immediate-halt-vhp

बंगाल में हिंसा और आगजनी पर अविलंब विराम लगे : विहिप

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल में हिंसा, आगजनी और लूटपाट की लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताई है। विहिप ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं पर अविलंब विराम लगना चाहिए। हिंसा के खिलाफ राज्य सरकार के उदासीन रवैए को गंभीरता से लेते हुए अब केंद्र सरकार भी यथोचित कार्रवाई करे। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बंगाल में गत तीन दिनों से लगातार जारी हिंसा, आगजनी, लूटपाट तथा राजनैतिक विद्वेषपूर्ण हमलों ने सम्पूर्ण देश को ना सिर्फ शर्मसार किया है अपितु लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी तार-तार किया है। परांडे ने कहा कि बंगाल में हिन्दू समाज भयाक्रांत है और जिनके पास राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वे अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। राज्य के लगभग हर हिस्से से लगातार यही खबरें आ रही हैं कि हिंदू घरों, मंदिरों, बस्तियों, बहिन-बेटियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को टीएमसी समर्थक असामाजिक तत्व सरेआम हिंसा, आगजनी और लूटपाट का शिकार बना रहे हैं। परांडे का कहना है कि इन सब मामलों में स्थानीय पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है। हिंसा की घटनाएं अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जान ले चुकी हैं तथा अनेक घर, दुकानें, मंदिर, बस्तियां व व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वाहा हो चुके हैं। हिंसा के शिकार लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप महामंत्री परांडे ने मांग की कि राज्य शासन हिंसा के तांडव को अबिलंब रोक कर दंगाइयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in