victims-of-purnia-get-justice-soon-vhp
victims-of-purnia-get-justice-soon-vhp

पूर्णिया के पीड़ितों को शीघ्र मिले न्याय : विहिप

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बिहार के पूर्णिया जिले के ग्राम मंझवा में महा-दलितों पर हुए हमले की घटना पर चिंता जताते हुए इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विहिप ने कहा है कि इस घटना के पीड़ितों को तत्काल सुरक्षा और सहायता भी मुहैया कराई जानी चाहिए। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पूर्णिया जिले की एक महा-दलित बस्ती में सैंकड़ों मुसलमानों की हथियारों से लैस भीड़ ने हमला कर कम से कम 24 घरों को आग के हवाले कर दिया। मेवालाल राय नामक हिंदू महा-दलित की नृशंस हत्या कर दी। एक गर्भवती महिला का सिर फोड़ दिया गया, जबकि अन्य बहिन-बेटियों, बच्चों व बुजुर्गों तक पर अमानवीय अत्याचार तथा धारदार हथियारों से हमले किए गए। घटना के तीन दिन के बाद भी ना तो अपराधी पकड़े गए और ना ही पीड़ितों की सुरक्षा, सहायता एवं पुनर्वास के विषय में कोई पहल की गई। सरकार इस हमले के पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाए। विहिप महामंत्री परांडे ने मांग की कि हमलावरों पर संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तारी हो तथा पीड़ित परिवारों की सुरक्षा, आर्थिक सहायता और पुनर्वास के लिए स्थानीय प्रशासन शीघ्र सार्थक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हमले, मारपीट, लूटपाट, हिंसा एवं आगजनी की इन घटनाओं पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन एवं शासन की उदासीनता भी बेहद चिंतनीय है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी मामले में संज्ञान लेकर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in