vice-admiral-r-hari-kumar-to-be-the-next-indian-navy-chief
vice-admiral-r-hari-kumar-to-be-the-next-indian-navy-chief

वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार होंगे अगले भारतीय नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को मंगलवार को अगले भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में नामित किया गया। हरि कुमार, एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को सेवा सेवानिवृत्त होंगे। 12 अप्रैल, 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को 1 जनवरी, 1983 को नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। लगभग 39 वर्षो की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निदेर्शात्मक नियुक्तियों में काम किया है। वाइस एडमिरल हरि कुमार की समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणवीर शामिल हैं। उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया। वाइस एडमिरल हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया गया है। --आईएएनएस एसजीके

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in