18 वर्ष से अधिक आयु का वैक्सीनेशन स्थगित
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण जारी रहेगा होशंगाबाद,30 अप्रैल (हिस ) जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि 1 मई से प्रस्तावित 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का वैक्सीनेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा । 1 मई शनिवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण होशंगाबाद एवं इटारसी में होगा, जिसमें 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। होशंगाबाद शहर के अंतर्गत शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं इटारसी के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सूरज गंज में प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा एवं 45 वर्ष अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। इसी तरह शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद एवं शासकीय कन्या स्कूल इटारसी केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक ऑनलाइन या आन स्पॉट पंजीयन कराकर टीका लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गोंड़ ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, बिना किसी भय के टीका लगवायें एवं दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें। हिंदुस्तान समाचार/ आत्माराम यादव