uttarakhand-2903-new-positive-cases-of-corona-found-in-last-24-hours-64-died
uttarakhand-2903-new-positive-cases-of-corona-found-in-last-24-hours-64-died

उत्तराखंडः पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 2903 नए पॉजिटिव केस, 64 की मौत

देहरादून, 22 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2903 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के 8164 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल राज्य में अभी 57 हजार 929 एक्टिव केस हैं। राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम से शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी में 281, ऊधम सिंह नगर में 183 और उत्तरकाशी में 58 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अल्मोड़ा जिले में 287, बागेश्वर में 196, चमोली मे 268, चंपावत में 128, देहरादून में 3564, हरिद्वार में 1269, नैनीताल में 874, पौड़ी में 277, पिथौरागढ़ में 62, रुद्र प्रयाग में 16, टिहरी में 140, ऊधम सिंह नगर में 759 और उत्तरकाशी में 324 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल राज्य के अल्मोड़ा जिले में 2334, बागेश्वर में 1637, चमोली में 2333, चंपावत में 898, देहरादून में 14771, हरिद्वार में 9507, नैनीताल में 4409, पौड़ी में 5473, पिथौरागढ़ में 1714, रुद्रप्रयाग में 2552, टिहरी में 4751, ऊधम सिंह नगर में 5725 और उत्तरकाशी में 1825 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक कुल 310469 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें 241430 मरीज (77.76%) उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अबतक कुल 5376 मरीज कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 5734 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। आज 28829 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई और 34191 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। फिलहाल 17919 सैम्पल जांच की प्रक्रिया में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in