update-jagraon-shooting-three-accused-including-two-associates-of-gangster-jaipal-arrested-from-madhya-pradesh
update-jagraon-shooting-three-accused-including-two-associates-of-gangster-jaipal-arrested-from-madhya-pradesh

(अपडेट) जगराओं गोलीकांड : गैगस्टर जयपाल के दो साथियों समेत तीन आरोपित मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

-गिरफ्तार आरोपितों पर घोषित था 2-2 लाख रुपये का इनाम -नशा तस्करी व अवैध हथियारों की सप्लाई करने की टिप मिलने पर दो एएसआईज गए थे रेड करने जगराओं, 29 मई (हि.स.)। कुछ दिन पहले जगराओं की नई दाना मंडी में सीआईए स्टाफ में तैनात दो एएसआईज भगवान सिंह व दलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि दोनों एएसआईज नशा तस्करी व अवैध हथियारों की सप्लाई करने की टिप मिलने पर रेड करने के लिए गए थे। जहां पर गैगस्टर जयपाल सिंह व उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी। एक होमगार्ड राजविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोगा के गांव माहला खुर्द के रहने वाले बलजिंदर सिंह उर्फ बब्बी व लुधियाना के सहौली गांव के रहने वाले दर्शन सिंह के रूप में की है। पुलिस ने इन दोनों को पनाह देने के आरोप में एक अन्य आरोपित हरचरण सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार आरोपितों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह रेलगाड़ी में महाराष्ट्र जाने की योजना बना रहे थे। आरोपितों को इस मामले में पहले गिरफ्तार किए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने घेरा तो कर दी फायरिंग पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपितों को ग्वालियर के डाबरा से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध व्यक्तियों की प्राथमिक पूछताछ से पता लगा है कि घटना वाले दिन जयपाल और जस्सी को राज्य से बाहर सुरक्षित किसी टिकाने पर ले जाने के लिए बलजिन्दर जगराओं की अनाज मंडी में अपने कैंटर पर आया, जहां दर्शन उक्त गैंगस्टर और उसके साथी के लिए कुछ कपड़े लेकर आया। सी.आई.ए. के दो एएसआईज़ जो उस समय पर ड्यूटी पर थे, को कैंटर गाड़ी में नशीले पदार्थ देखकर शक हुआ और उन्होंने चालक को रोकने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब आरोपितों को पुलिस ने घेरा तो दर्शन ने अपनी 0.32 पिस्तौल से एएसआईज़ पर गोलियाँ चला दीं और बाद में जयपाल और जस्सी के साथ आई-10 हुंडयी कार में मौके से फऱार हो गया। बब्बी कैंटर गाड़ी में घटना स्थल से फऱार हो गया और आगे कुछ दूरी पर जाकर अपने साथियों के साथ मिल गया और फिर सभी आरोपित हरियाणा और राजस्थान की तरफ निकल गए।जांच के दौरान ख़ुफिय़ा जानकारी मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आस-पास के इलाके में छिपे हो सकते हैं। इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन संगठित अपराध रोकथाम इकाई (ओ.सी.सी.यू.) की एक टीम को अगली जांच-पड़ताल के लिए तुरंत मध्य प्रदेश भेजा गया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों की मुशक्कत के बाद, ओ.सी.सी.यू. की टीम संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाने में सफल रही और उनको बीती शाम ग्वालियर के नज़दीक डाबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गिरफ़्तार कर लिया गया।दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्डगिरफ़्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और दोनों को पहले भी दो अलग-अलग कत्ल के मामलों में दोषी ठहराया गया था। दरअसल वह जेल में सज़ा भुगतने के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। जब कि दर्शन को अपनी सज़ा के दौरान छूट मिल गई थी, वहीं बलजिन्दर सिंह को सैशन कोर्ट, मोगा द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हाइकोर्ट से ज़मानत मिल गई थी। दर्शन के खि़लाफ़ कथित तौर पर दो अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह अफ़ीम की तस्करी में भी शामिल पाया गया था। डीजीपी ने कहा कि जयपाल भुल्लर उन कुछ गिने-चुने गैंगस्टरों में से एक है, जो अब तक गिरफ़्तारी से बचे हुए हैं। हालाँकि उसके करीबी साथी गैवी जिसके वह ज़्यादा समय तक साथ रहा, को पिछले महीने पंजाब पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ़्तार कर लिया था। गैवी जालंधर जि़ले में 11 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में वांछित था। जयपाल और गैवी दोनों के पाकिस्तान और जम्मू आधारित नशा-तस्करों के साथ नज़दीकी सम्बन्ध हैं। उनका एक अन्य साथी जसप्रीत उर्फ जस्सी, जो जगराओं गोलीबारी के बाद फऱार है, को पहले मोहाली में हेरोइन की तस्करी के एक केस में गिरफ़्तार किया गया था और वह अगवा करने के केस में भी वांछित है।डी.जी.पी. ने आगे बताया कि फऱार संदिग्ध व्यक्तियों की खोज बड़े स्तर पर जारी है और उनको विश्वास है कि उनको भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि दो बहादुर एएसआईज़ का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और पुलिस फोर्स सभी दोषियों को पकडऩे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जयपाल भुल्लर और जसप्रीत उर्फ जस्सी बाबा की गिरफ़्तारी के लिए क्रमवार दस लाख और पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in