(Update) Car fell into Ganga in Devprayag, two people died in Saharanpur
देश
(अपडेट) देवप्रयाग में कार गंगा में गिरी, सहारनपुर के दो लोगों की मौत
नई टिहरी, 10 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के चिलांग डांग के समीप रविवार सुबह एक कार गंगा में समा गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। यह कार श्रीनगर से ऋषिकेश के ओर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब पौने आठ बजे देवप्रयाग से एक किलोमीटर आगे चिलांग डांग के पास कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे। वह कार से छिटक कर खाई में गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया दुर्घटना में खुर्शीद (43) पुत्र राशिद और शाहमुद्दीन (33) पुत्र अब्दुल हाफिज दोनों निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया, थाना गंगू, सहारनपुर की मौके पर ही हो गई। गंगा नदी में गिरी कार की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in