up-preparations-for-rejuvenation-of-new-areas-included-in-municipal-corporation-area
up-preparations-for-rejuvenation-of-new-areas-included-in-municipal-corporation-area

उप्र : नगर निगम क्षेत्र में शामिल नए इलाकों के कायाकल्प की तैयारी

लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए इलाकों का कायाकल्प करने जा रही है। इन इलाकों को निगम क्षेत्र में मिलने वाली सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नए इलाकों में साफ सफाई के लिए नगर निगम से सफाईकर्मी तैनात होंगे। सड़कें और गलियां एलईडी लाइटों से रौशन होंगी। सीएम योगी ने निगम सीमा में आए नए इलाकों में तत्काल सुविधाएं शुरू करने के निर्देश नगर विकास विभाग को दिए हैं। मंगलवार को अफसरों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में शामिल नए इलाकों में युद्ध स्तर पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नए इलाकों में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती के साथ ही कूड़े के रोज निस्तारण की व्यवस्था करने को कहा गया है। निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन गांवों और कालोनियों के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नगर विकास विभाग बड़े स्तर पर अभियान चलाएगा। सीएम योगी ने अफसरों को निगम क्षेत्र में शामिल इलाके के लोगों से बातचीत कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण के भी निर्देश दिए हैं। निगम सीमा में शामिल क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी और मार्ग प्रकाश व्यवस्था के साथ पेयजल समेत अन्य सभी सुविधाओं पर तेजी से काम करने को कहा गया है। सीएम के निर्देश के बाद कुछ महीने पहले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल हुए इन इलाकों का कायाकल्प तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों 17 नगर निगमों सहित नगर पालिका/नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है। इनमें राजधानी के 88 गांव भी शामिल हैं। राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सुविधाएं मिलना तय हैं। मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने डूडा और सूडा के कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन संस्थानों के अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने की जरूरत है। अमृत योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों को तेज करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए हैं। --आईएएनएस विकेटी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in