unprecedented-expansion-in-health-services-during-modi-government-harsh-vardhan
unprecedented-expansion-in-health-services-during-modi-government-harsh-vardhan

मोदी सरकार के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ अभूतपूर्व विस्तारः हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ है। देश में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढ़ांचे का ही नतीजा है कि भारत कोरोना महामारी का सफलतापूर्वक सामना कर सका। हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स), मेडिकल कालेजों तथा स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2003 में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जिन योजनाओं की घोषणा की थी उनमें से अधिकतर को करीब एक दशक बाद नरेन्द्र नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा करने का बीड़ा उठाया है। कोरोना वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि भारत के लोगों की कीमत पर वैक्सीन अन्य देशों में नहीं भेजी जा रही है। घरेलू जरूरतों के पूरा करने के बाद ही वसुधैव कुटुंबकम की अपनी सोच के अनुरूप दुनिया के अन्य देशों को भारत वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कुछ सदस्यों के इस कथन को गलत बताया कि भारत में टीकाकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में चल रहे टीकाकरण अभियान का करीब एक तिहाई हिस्सा भारत में पूरा हो गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बाद में सदन ने अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुफल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in