ukraine39s-president-said-positive-signs-from-peace-talks
ukraine39s-president-said-positive-signs-from-peace-talks

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, शांति वार्ता से मिले सकारात्मक संकेत

कीव, 30 मार्च (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता से सकारात्मक संकेत मिले हैं। जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो में कहा, हम बातचीत के मंच से जो संकेत सुनते हैं उसे सकारात्मक कहा जा सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, साथ ही, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन सभी जोखिमों से अवगत है और केवल ठोस परिणामों पर भरोसा करेगा। इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों ने तुर्की के शहर इस्तांबुल में शांति वार्ता का अपना नया दौर आयोजित किया। यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य डेविड अरखामिया ने मंगलवार को वार्ता के बाद कहा कि कीव ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास में सुरक्षा गारंटी पर एक नई अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया है। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in