ukraine-has-lost-more-than--1-trillion-due-to-conflict-with-russia
ukraine-has-lost-more-than--1-trillion-due-to-conflict-with-russia

रूस के साथ संघर्ष से यूक्रेन को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का हुआ नुकसान

कीव, 30 मार्च (आईएएनएस)। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस सिमहल ने कहा कि रूस के साथ संघर्ष से यूक्रेन को अप्रत्यक्ष रूप से 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। ये जानकारी इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिमहल के हवाले से कहा, आने वाले सालों में होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए अप्रत्यक्ष रूप से गणना की गई हानि, एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि है। उन्होंने कहा कि हमलों के कारण यूक्रेन की सार्वजनिक इमारतों, पुलों, सड़कों, नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को सीधे नुकसान की लागत लगभग 270 अरब डॉलर आंकी गई है। उन्होंने अनुमान लगाया कि संघर्ष के कारण यूक्रेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इस साल 35 प्रतिशत की कमी आएगी। दरअसल, 2020 में 3.8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2021 में यूक्रेन की जीडीपी 3.4 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई थी। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in