two-sharpshooters-of-kala-jatheri-gang-arrested
two-sharpshooters-of-kala-jatheri-gang-arrested

काला जठेरी गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने काला जठेरी, लॉरेंस बिश्नोई और नरेश सेठी गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुग्राम में अपना शराब का व्यापार स्थापित करने के लिए दो भाई-बहनों की हत्या में शामिल थे। आरोपियों की पहचान विकास कांत और होशियार उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि एसीपी संजय दत्त की निगरानी में एक टीम पिछले कुछ समय से गुप्त सूचना पर काम कर रही थी। अधिकारी ने कहा कि फरवरी में गुरुग्राम में दो शार्पशूटरों ने दो भाई-बहनों परमजीत और सुरजीत की हत्या कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक जेल में बंद गैंगस्टर कौशल के सहयोगी थे और उनकी अपने ही गांव के अजय जेलदार नाम के शख्स से रंजिश थी, जिसे काला जठेरी गैंग सपोर्ट कर रहा था। यादव ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में शराब के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने के लिए, आरोपियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के साथ बदला लेने के लिए भाई-बहनों को मारने का फैसला किया। स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथियों से मिलने द्वारका आएंगे। इसी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। --आईएएनएस एचएमए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in