two-policemen-martyred-in-firing-during-blockade-in-bhilwara
two-policemen-martyred-in-firing-during-blockade-in-bhilwara

भीलवाड़ा में नाकाबंदी के दौरान फायरिंग में पुलिस के दो जवान शहीद

मूलचंद पेसवानी भीलवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कोटड़ी व रायला पुलिस थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बदमाशों की फायरिंग में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए। फायरिंग की पहली वारदात कोटड़ी और दूसरी रायला थाना क्षेत्र में हुई है। वहीं फायरिंग की तीसरी वारदात आसींद थाना क्षेत्र के बरसनी में भी हुई, लेकिन बरसनी में कोई जनहानि नहीं हुई। फायरिंग के आरोपितों के किसी बड़ी अफीम तस्कर गैंग से जुड़े होने की संभवना जताई जा रही है। दो पुलिस जवानों की मौत के बाद पुलिस महकमा दहशत में है। आरोपितों की तलाश व धरपकड़ के लिए पुलिस महकमा सक्रियता से तलाश कर रहा है। पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा स्वयं निगरानी रखे हुए हैं। अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर भी कोटड़ी पहुंच गए है। वो स्वयं अभी भीलवाड़ा कंट्रोल रूम में आरोपितों की धरपकड़ की रणनीति पर काम कर रहे हैं। कोटड़ी पुलिस थाने में शनिवार देर रात को अफीम तस्करों की धरपकड़ के लिए चारभुजानाथ मंदिर बाईपास पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान एक स्कार्पियों व पिकअप सहित चार वाहन निकले, रोकने का प्रयास किया तो वाहनों से फायरिंग की गई। इससे पुलिस जवान उंकार के सीने में गोली लगी और वह शहीद हो गया। वाहनों के फरार होने पर जिले में नाकाबंदी कर तलाश की गयी। इनमें से स्कार्पियों के रायला पुलिस थाने की तरफ जाने की सूचना पर वहां पर नाकाबांदी की गई। इस वाहन के वहां से गुजरने पर रोकने के दौरान यहां भी कार से फायरिंग की जिससे पुलिस जवान पवन चौधरी गंभीर घायल हो गया, जिसने बाद में रायला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा दोनो स्थानों पर स्वयं पहुंचे और जिले में नाकाबंदी करने के साथ आस पास के जिलों में अलर्ट करवाया। अभी तक आरोपितों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बताया गया है कि आरोपी किसी बड़ी गेंग से जुड़े है। पिकअप वाहन में अफीम या डोडा की तस्करी कर रहे होगें तथा स्कार्पियों में फायरिंग करने वाले आरोपी होगें। आरोपितों के पास अत्याधुनिक हथियार होने का अंदेशा है। ये आरोपी कोटड़ी से रायला होकर बरसनी आसींद के रास्ते से फरार हुए है। बरसनी में भी नाकाबंदी के दौरान फायरिंग की सूचना है पर वहां कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in