अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आये पाकिस्तान के दो ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग करके खदेड़ा

two-drones-of-pakistan-came-to-the-international-border-bsf-fired-and-fired
two-drones-of-pakistan-came-to-the-international-border-bsf-fired-and-fired

जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू की अंतराष्ट्रीय सीमा पर बसे आरएस पुरा क्षेत्र के अरनिया इलाके में शनिवार तड़के भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान ने दो ड्रोन उतारने का प्रयास किया लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग करके दोनों ड्रोन को खदेड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आरएस पुरा क्षेत्र के अरनिया इलाके में शनिवार सुबह 4.30 से 4.45 बजे के बीच दो पाकिस्तानी ड्रोन ने उतारने का प्रयास किया जिस पर बीएसएफ के जवानों ने लगभग 15 राउंड फायर किए। गोलीबारी के बीच दोनों ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में लौट गये। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान भारतीय इलाके में हथियार और ड्रग्स छोड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से भारत और पाकिस्तान ने 24 फरवरी की रात से 2003 के युद्धविराम समझौते को बरकरार रखने पर सहमति जताई थी, तब से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शांति है। बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार दो ड्रोन आज सुबह अरनिया में जबाल और विक्रम सीमा चौकी क्षेत्रों में मंडराते हुए देखे गये। उन्होंने कहा कि अलर्ट के बाद दोनों ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में लौट गये। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया कि पाकिस्तान लौटने से पहले ड्रोन से कुछ गिरा तो नहीं था। हालांकि अभी तक जमीन पर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in