तूतीकोरिन: पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज किए 2 मामले
तूतीकोरिन: पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज किए 2 मामले

तूतीकोरिन: पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज किए 2 मामले

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दो एफआईआर दर्ज की हैं। उधर, इस मामले में केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर कहा है कि सीबीआई इस मामले में जब तक जांच शुरू नहीं करती, तब तक सीबी-सीआईडी जांच करती रहेगी। पिछले महीने 19 जून को तूतीकोरिन जिले की थाना संथाकुलम पुलिस ने निर्धारित समय के बाद (निषेधाज्ञा) भी मोबाइल दुकान खोलने के मामले में पी जयराज (59) और उनके बेटे जे बेनिक्स (31) को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस हिरासत में दोनों का यौन उत्पीड़न किया गया। घटना पर पर्दा डालने के लिए दोनों को इतनी यातना दी गई कि पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया। बेनिक्स की मौत 22 जून को हुई थी, जबकि उसके पिता जयराज ने जिले के कोविलपट्टी नगर के सरकारी अस्पताल में 23 जून को दम तोड़ दिया था। घटना के बाद तमिलनाडु के तमाम इलाकों में इस मामले को लेकर लोगों ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया। धीरे-धीरे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। इस बीच सोशल मीडिया, खासकर ट्वीटर और फेसबुक पर पिता-पुत्र के नाम का हैशटैग भी ट्रेंड में रहा था। परिजनों ने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। आखिरकार प्रदेश सरकार ने केस को सीबीआई को देने के लिए केन्द्र को लिखा। इस बीच मामला मद्रास हाईकार्ट पहुंच गया। मद्रास हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सीबीआई जब तक मामले में कार्रवाई शुरू नहीं करती, तब तक इसकी जांच सीआईडी की विशेष शाखा सीबी-सीआईडी करेगी। सीबी-सीआईडी ने एक इंस्पेक्टर समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। पांचों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। उसके बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मदुरै केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है। बुधवार को सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि आज सीबीआई ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। साथ ही पांच अन्य पुलिसकर्मियों से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है। हिन्दुस्थान सामचार/जितेन्द्र बच्चन/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in