trucks-carrying-paddy-from-andhra-pradesh-were-stopped-at-the-border-of-telangana
trucks-carrying-paddy-from-andhra-pradesh-were-stopped-at-the-border-of-telangana

आंध्रप्रदेश के धान लदे ट्रक तेलंगाना की सीमा पर रोके गये

हैदराबाद, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। धान की खरीद को लेकर केंद्र सरकार के साथ तीखी नोकझोंक के बाद अब तेलंगाना ने आंध्रप्रदेश के धान लदे ट्रकों को अपनी सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया है। आंध्रप्रदेश के कई धान लदे ट्रक तेलंगाना की सीमा पर बनी जांच चौकियों के बाहर कतार में देखे जा सकते हैं। ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि उनके पास धान की लदान से संबंधित सभी दस्तावेज हैं लेकिन फिर भी उन्हें रोक दिया गया है। पलानाडु जिले में दाचेपल्ली जांच चौकी पर ऐसे कई ट्रक कतार में खड़े हैं। तेलंगाना के अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवरों को कहा है कि जब तक स्थानीय किसानों से राज्य सरकार धान की खरीद नहीं कर लेती, तब तक उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने साथ ही यह साफ शब्दों में कहा है कि आंध्रप्रदेश से लाये गये धान को तेलंगाना में नहीं खरीदा जायेगा। ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी थी और इससे उन्हें बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है। गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि वह राज्य में उत्पादित धान की पूरी फसल खरीदे। वह साथ ही पिछले साल के धान की खरीद करने पर भी जोर दे रही है। तेलंगाना उबले धान की आपूर्ति करता है। केंद्र सरकार का कहना है कि भारतीय खाद्य निगम के पास उबले धान का पर्याप्त भंडार है, जो तीन-चार साल के लिये काफी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उबले धान की मांग भी काफी कम हो गयी है क्योंकि लोग अब कच्चे चावल को अधिक पसंद करने लगे हैं। केंद्र का यह भी कहना है कि उसने इस बारे में तेलंगाना सरकार को काफी पहले ही सूचना दे दी थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसी मुद्दे पर सोमवार को नयी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। इसके ही अगले दिन मंगलवार को तेलंगाना सरकार ने चालू रबी सीजन के दौरान किसानों से धान खरीदने की घोषणा की। तेलंगाना के कई गांवों में पिछले दो दिनों के दौरान खरीद केंद्रों को खोला गया है। राज्य के जनआपूर्ति मंत्री जी कमलाकर ने कहा है कि राज्य की सीमा पर 51 जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं, जो धान से लदे ट्रकों को तेलंगाना में प्रवेश नहीं करने देंगी। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह किसानों से प्रति क्विं टल 1,960 रुपये के भाव से धान खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि तेलंगाना सरकार उनसे धान का एक-एक दाना खरीदेगी भले ही इस मद में उसे 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हो जाये। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in